add this

Friday, May 11, 2018

freelancer कौन होते है, freelancing site से घर बैठे पैसे कैसे कमाए


दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे freelancer कौन होते है और कौन कौन सी freelancing site है
 जहा पर आप घर बैठे काम करके पैसे कम सकते है और किस तरह से इनकम अपनी बढ़ा सकते है


who is freelancer

इस प्रश्न का उत्तर मैं आपको उदाहरण से समझता हूँ जैसे आप किसी कंपनी में काम करते है तो
काम के बदले में महीने में आपको सैलरी मिलती है पर freelancer किसी  एक कंपनी के लिए नही

बल्कि अलग अलग कंपनी के प्रोजेक्ट में काम करते है कंपनी में काम करने के लिए आप का समय fix होता है
पर freelancing job में ऐसा नही होता है आप पूरी तरह से स्वतंत्र है

चाहे आप जैसे काम करे दिन में करे या रात में करे खुद करे या किसी से और से करवा के दे इसमें आप
को 9 से 5 की ड्यूटी नही देनी रहती है

freelancing में ये फायदा है की इसमें आप एक काम नही करते है जितने भी आप के ज्ञान है आप
उसके अनुसार काम करके पैसे कमा सकते है
freelancing job में आपके ऊपर किसी का दबाव नही रहता है आप वही कामर करते है जो
आप को पसंद है और वो काम आपको नही करना पड़ता जो आपको पसंद नही है

आपके मन में सवाल आ रहा होगा क्या यह freelancing job एक business है

इसका भी उत्तर है हा यह एक business ही है यदि आपको बहुत ज्यादा जॉब आने लग जाते है
तो आप एक टीम बना के सभी प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते है
यदि आपको बहुत ज्यादा काम मिल रहा हो तो आप एक कम्पनी भी बना सकते है  अब आपको
यह तो समझ आ गया होगा की freelancing होता क्या है



how  to become a freelancer

आपके मन में एक सवाल जरुर आ रहा होगा की freelancer कैसे बने क्या इसके लिए कोई
कोर्स करना पड़ेगा तो मैं आपको बता दू freelancing करने के लिए आपको कोई कोर्स करने की
जरूरत नही है

इसके लिए कोई डिग्री की जरूरत नही होती है बस आपके पास स्किल होनी चाहिए यदि आपके
पास स्किल नही है तो आप किसी इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग ले सकते है
या फिर you tube में सैकड़ो विडियो पड़े है आप जिस फील्ड में रूचि है उससे जुड़े वीडियोस को देखकर सीख सकते है


freelancing करने के लिए आपके पास स्किल होनी चाहिए जैसे website designing,data entry,seo
 ऐसे तमाम skills है  जो आप सीख कर फ्रीलांसिंग में अपना कैरियर बना सकते है 


how to find work

यदि आपको जॉब लेना सबसे पहले आपको कुछ website जैसे fiverr,upwork, पर  जा के अपनी profile
बनानी पड़ेगी और यहा से आपको जॉब ऑफर मिलेगा जैसे मान लो website  बनानी है तो पूरी दुनिया
में ऐसे बहुत से लोग होते है जिनको वेबसाइट नही बनानी आती है तो ये क्या करते है कि अपनी job
इन website पर डाल देते है
 उसके बाद आपको प्रपोजल भेजना रहता है यदि उनको लगता है की आप यह काम कर लेंगे तो वह आपको जॉब दे देते है

तो चलिए मै आपको कुछ freelancing site के बारे में बता देता हूँ जहा से आप अपनाfreelancing करियर start कर सकते है


freelancer,freelancing sites




top 5 freelancing sites

1: FIVERR

5:truelancer.com

मैंने ऊपर आपको सभी freelancing site की लिंक दे दी है आप यहा पर जाके हर freelancing site पर अपना अकाउंट बना लीजिये यदि आपको ये नही की कैसे अकाउंट
बनाया जाता है तो मै तो आप comment करके मुझे बताये

मैं एक नये पोस्ट में आपको अकाउंट बनाना बता दूंगा मैं एक जरूरी बात बता दू यदि
आपको अकाउंट खोलना है तो आपके पास gmail id जरुर होनी चाहिए यदि आपके पास जीमेल id नही है तो आप उसको बना लीजिये क्योकि आपको सबसे पहले अपने जीमेल
से login करना पड़ेगा
तो आप भी बनिये एक freelancer और करिये अपने लिए extra income generate



freelancing के नुकसान


यदि आप freelancing में काम करते है तो आपको अधिकतर कंप्यूटर के सामने काम करना पड़ेगा
जिससे आपके आँखों को नुकसान पहुच सकता है या सिर दर्द जैसी बीमारी हो सकती है

freelancing में आपकी कोई पहचान नही रहेगी जैसे यदि आप बाहर निकल कुछ काम करते है तो
आपके बहुत से लोग से पहचान हो जाती है लेकिन freelancing में ऐसा बिलकुल नही होगा
इसमें आप से कोई मतलब नही होता कस्टमर को बस आपने काम से मतलब रहता है

freelancing में काम का थोड़ा दबाव ज्यादा रहेगा क्योकि आपको जो समय दिया जाएगा आपको उसी निश्चित समय के अंदर काम करके देना होगा

यदि आप ने काम में देरी करी तो आप की रैंकिंग धीरे धीरे गिरने लगेगी फिर आपके
पास आर्डर कम आने लगेंगे

यदि आप freelancing में कोई गलत काम किया जो उनकी पालिसी के खिलाफ है तो वे आपका अकाउंट तुरंत बंद कर देंगे
चाहे इसमें आप किसी भी लेवल के सेलर हो जाये
वो आपका अकाउंट तुरंत बंद कर देंगे और आपकी income बंद हो  जाएगी

conclusion

मै आपको यह सलाह दूंगा की आपको freelancer बनना चाहिए इसमें कोई बुरी बात नही
है
यदि आप दो घंटे ही पार्ट टाइम जॉब करेंगे तो  आप को बहुत income हो जाएगी जिससे आप अपने अधूरे सपने पुरे कर सकते है

यदि आपकी आमदनी freelancing से बहुत ज्यादा होने लगे तो आप एक टीम को तैयार करके एक छोटी सी कंपनी भी खोल सकते है
आप अपनी रेगुलर जॉब 9 से 5 वाली से छुटकारा पा सकते है

इसमें आपको घर से बाहर कही नही जाना है बस घर बैठे ही काम करना है और account भी खोलने के लिए आपके पैसे नही लगेंगे तो एक बार आपको तो इसे try कर ही लेना चाहिए freelancing site पर अपना account जरुर बनाये

जिन्दगी में आगे बढ़ना हो तो पढ़े ये 5 किताबे

1 comment:

  1. You have given very nice post it is very knowledgeable and result oriented. Website is very good tool for any companyWeb Designing Company Bangalore | Website Development .
    outsourcing jobs

    ReplyDelete