add this

Thursday, February 14, 2019

real life inspirational short stories in hindi

इस पोस्ट में मैंने जीवन में बदलाव तथा सोचने का नजरिया बदलने के लिए  real life inspirational short stories in hindi पेश की है जीवन में बदलाव के बीज जरूर बोने  में जरूर सफल होनी


एक साल का लड़का अपने पापा के साथ ट्रैन पर बैठा था अचानक वह खिड़की के बाहर देखकर जोर से चिल्लाया पापा देखो सारे पेड़ पीछे भाग रहे है

उसके पापा ने उसे प्यार से देखा और मुस्करा दिए  बगल की सीट पर जो लोग बैठे थे उन्हें एक जवान लड़के का ये व्यव्हार बड़ा अजीब लगाउनमे से एक से रहा नहीं गया उसने उस लड़के के पापा से पूछा आपका बेटा  मानसिक रूप से कमजोर है क्या आप  इसे अच्छे डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाते है

उस लड़के के पापा ने जवाब दिया अभी इसे  मुंबई श्याम नेत्रालय से दिखा कर ही ला रहा हूँ  वहा इसकी आँखों का  ओप्रशन हुआ है और इसकी आँख कीरौशनी २० साल के बाद वापस आयी है

जो बचपन में एक चोट लगने से चली गयी थी आज वो पूरी दुनिया को फिर से देख सकता है  किसी को भी देखकर हमेंबिना जाने कमेंट नहीं करना चाहिए पहले उसे जानो हो सकता है तुम्हारे आँखों के सामने पड़ा पर्दा हट  जाए  और तुम्हे सच्चाई का पता चल जाए और  तुम आश्चर्य में पड़  जाओ

life changing stories in hindi
inspirational story in hindi language

 2 real life inspirational short stories in hindi 




एक व्यक्ति को रस्ते में एक यमराज मिल गए वो व्यक्ति उन्हें पहचान नहीं सका यमराज ने पीने के लिए पानी माँगा उस व्यक्ति ने उन्हें पानी पिलाया पानी पीनेके बाद यमराज ने बताया की वे उसका प्राण लेने आये है

 लेकिन तुमने मेरी प्यास बुझायी है इसलिए अपनी किस्मत बदलने का एक मौका देता हूँ यह कहकरयमराज ने उसे एक डायरी देकर कहा तुम्हारे पास पांच मिनट का समय है

 इस डायरी में तुम जो लिखोगे वो सच होगा ध्यान रहे लेकिन केवल ५ मिनट तक उस व्यक्ति ने डायरी खोला तो उसने देखा उस पर लिखा  था उसका पडोसी करोड़ पति बनने वाला है उसकी लाटरी निकलने वाली है उसने वह लिख दिया

ी उसकी लाटरी न निकले अगले पृष्ठ जब उसने पलटा तो देखा लिखा था उसका दोस्त चुनाव जीतकर मंत्री बनने वाला है उसने वह लिख दिया की उसका दोस्त मंत्री  न बने इसी तरह वह पेज पलटता गया और अंत में उसे अपना पेज दिखाई दिया जैसे उसने उस पर कुछ लिखने के लिए कलम उठाया तब से यमराज ने

उसके हाथो से कलम ले लिया   यमराज ने कहा अब कुछ नहीं हो सकता तुमने अपना पूरा समय दुसरो का बुरा करने में निकाल दिया और अपना जीवन खतरे

में डाल  दिया  अत  तुम्हारा अंत निश्चित है यह सुनकर आदमी बहुत पछताया लेकिन समय निकल चूका था

यदि ईश्वर  ने आपको को सोचने की शक्ति प्रदान की है तो कभी किसी का बुरा मत सोचो न करो दुसरो का भला करना वाला सदा सुखी रहता है और ईश्वर

 की कृपा सदा उस व्यक्ति पर बनी रहती है

ये real life inspirational short stories in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये 

Tuesday, February 12, 2019

how to impress a girl in hindi fast


हर लड़का अपनी लाइफ में किसी न किसी लड़की से प्यार करता है पर कॉन्फिडेंस की कमी से वह अपनी दिल की बात लड़की से नहीं कह पता है और उसका यह राज राज ही रह जाता है  आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की  how to impress a girl in hindi बहुत से लोग अपने दोस्तों के साथ ही उलझे रहते है और अपनी कुछ लोग तो लड़की को प्रपोस करते है पर रिजेक्ट हो जाते है तो चलिए जान लेते है लड़की को impress के तरीके

11 ways to impress a girl in hindi 


लड़की के इंट्रेस्ट को पहचानो

किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले आप ये पहचानो की लड़की को क्या पसंद है जैसे कोई बुक या फिर मूवी या कोई टीवी सीरीज जो भी चीज लड़की को पसंद है आप उसका नॉलेज ले लो इससे यह होगा की आप  लड़की के  साथ बहुत देर तक बात कर सकते हो यदि आप उसके साथ उसके इंट्रेस्ट की चीज करोगे तो जरूर ही वह आप में इंट्रेस्ट दिखाएगी

किसी क्षेत्र में पैशनेट रहो

लड़की उन लड़को को बहुत पसंद करती है जो अपने पैशन को फॉलो करते है वैसे आप भी अपने लिए एक गोल  से कर लो कोई भी लड़की उन लड़को पसंद
नहीं करती जिनकी जिंदगी में कोई गोल नहीं रहता है इसलिए आपको भी अपने पैशन को फॉलो करना है जैसे आप सिंगिंग में इंट्रेस्ट है तो उसको फॉलो कीजिये या फिर  प्रोग्रामिंग ,क्रिकेट, फूटबाल  जिस चीज में भी आपका इंट्रेस्ट हो उसके फॉलो कीजिये

 how to impress a classmate girl in hindi


ऐसे व्यक्ति बनो की लोग आप पसंद करे

आप बात करने में माहिर होने चाहिए जैसे आप क्लास में इंटर  करे हर कोई आप से हेल्लो हाय करे ये देखकर लड़की आपसे बात करने में इंटरेस्ट दिखाएगी आपके साथ घूमना चाहेगी  आपको कोई भी गलत व्यवहार नहीं करना है जिससे आपकी इमेज खराब हो इवन यदि आप किसी को अप्प्रोच भी करेंगे तो वह मना नहीं करेगी

अच्छा दिखो और अच्छा महको

यदि आप किसी भी लड़की से मिलने जा रहे हो तो आपको अच्छे से नहा ले और कोई अच्छा सेंत लगा ले
क्योकि लड़कियों का नाक बहुत ही सेंसिटिव होता है ये सब लड़कियों के लिए बहुत ही मैटर  करता है की आप दिखते कैसे हो

how to impress a girl in hindi,how to impress a unknown girl in hindi

                          11 ways to impress a girl in hindi 




आप उसको कुछ करने के लिए कहो

जी हां यदि आप किसी लड़की को पसंद करते हो तो उसको अपने लिए कुछ करने के लिए कहो आप कोई भी काम कह सकते हो जैसे कोई कोई भी समान उठा के देने के लिए कहिये या फिर पेन पास करने के लिए कहिये आप कोई भी बड़ा काम न करने के लिए कहिये की उसको लगे की आप उसका उपयोग कर रहे है  या कुछ भी अब आप कहोगे ये कैसे तो चलिए मैं आपको बताता हूँ इस कांसेप्ट को कहते है ब्रेंजलिन फ्रेंकलिन इफ़ेक्ट ब्रेंजलिन ने इस कांसेप्ट का प्रयोग करके बहुत से मित्र बनाये  जैसे मान लीजिये आप ने किसी लड़की से काम करने के लिए कहा और वह आपके लिए काम की तो वो सोचेगी की मैं इसको पसंद करती शायद इसलिए मैंने इसके लिए काम किया

best way to impress a girl in Hindi

लड़की को हसाने का प्रयास करो

लड़कियों को हसना बहुत ही पसंद रहता है आप कमरे में जोक्स की प्रैक्टिस करो और लड़की को किसी प्रकार से हसाओ ऐसा करने से लड़की को लगेगा की लड़का  मेंटली कितने स्ट्रांग और इंटेलीजेंट है

# how to impress a girl in Hindi in school

उसका दोस्त बनना होगा

आपको अपने फ्रेंड जोन में न अटके रह के उसके लिए स्पेशल बनना होगा जैसे रात को सोने से पहले थोड़ा चैट करना और सुबह गुड इवनिंग का मैसेज भेजना और एग्जाम के समय एक साथ मिल के एग्जाम की प्रैक्टिस करना और उसके बैठकर उसकी फेवरेट एक्टर की मूवी देखना और आपको ऐसे फ्रेंड बनना होगा की अपनी प्रॉब्लम वो आपसे शेयर करे और आप उसके साथ मिलकर प्रॉब्लम को सॉल्व करे ऐसा करने से आप उसके बहुत ही क्लोज आ जाओगे और वह आपके ऊपर भरोसा करने लगेगी


आपको उसे टच करना है

आपको अपने और लड़की के बीच टच बैरियर को तोडना है जैसे की आपको उसके शोल्डर को टच करना है या फिर हाथ को टच करना जैसे आप लड़की से जब भी मिले उसके साथ कूल हैंड शेक करना है और आपको ऐसे गेम खेलना है जिसमे टच करना allow  हो हां ये बात को ध्यान में रखना है की उसको ऐसा कभी न लगे की आप उसके साथ जबरजस्ती कर रहे हो यदि उसको थोड़ा भी असहज लगे तो आपको ऐसा नहीं करना है टच करे के पीछे भी एक कांसेप्ट जब आप किसी लड़की टच करते तो वह आपके साथ बहुत कम्फर्टेबल महसूस करती है तब आपके साथ रहने में उसे कोई भी असहजता नहीं महसूस होती है


आपको उसके साथ अपने सीक्रेट शेयर करने होंगे

आपको लड़की के साथ ऐसे सीक्रेट शेयर करने होंगे यदि उसने किसी को भी आप के सीक्रेट शेयर भी कर दिया तो आप को कोई भी नुकसान  न हो यदि
सीक्रेट मजाकिया रहेंगे तो अच्छा रहेगा सीक्रेट के पीछे एक राज है  हम अपने सीक्रेट उसी से शेयर करते है जिसके ऊपर हमें भरोशा रहता है इससे वो तुम्हारे ऊपर ट्रस्ट करने लगेगी


how to impress a girl in hindi language



आपको ध्यान देना होगा

इस बिजी दुनिया में हर इन्सान एक चीज चाहता है वो है अटेंशन आपको भी अपना ध्यान उसकी तरफ देना होगा जैसे की जब भी वो आप से बात करे तो
मोबाइल चलाते  हुए उससे नहीं बात करना है बल्कि उसकी तरफ देखकर उसकी आँखों में आँखे डालकर बात करना है और जब कभी उसी बात पर दोबारा से डिस्कशन हो तो आपको उसकी कही बात याद दिलानी है इससे वह अपने आप को बहुत ही स्पेशल महसूस करेगी और उसको लगेगा की आप उसे इम्पोर्टेंस दे रहे हो

कॉन्फिडेंस
किसी भी लड़की को अप्प्रोच करने के लिए कॉन्फिडेंस की जरूरत पड़ती यदि आप ये सब बाते फॉलो कर लोगे तो तुम्हारे अंदर ये कॉन्फिडेंस आ जायेगा और पर्सनालिटी भी इम्प्रूव हो जाएगी और यदि आप फिज़िकली  insecure महसूस करते हो तो आपको वर्कआउट स्टार्ट कर दो जो आपको फिसिकाली और मेंटली स्ट्रांग बनाएगा और जब आप उसको परपोज़ करोगे तो वो न नहीं कहेगी आपको ये पोस्ट how to impress a girl in hindi  कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये





Thursday, January 24, 2019

सकारात्मक सोच कैसे बनाये ( जाने 7 तरीके )

हम  लोग बचपन में  जो सोच अपनाते है वो उम्र बाहर हमारे साथ रहता  है बचपन में हमारे लिए सकारात्मक सोच बनाना बेहद आसान होता है

हमें चाहे जैसी शिक्षा मौहाल मिला हो  पर बड़े होने   पर जो हमारा नजरिया होता है उसके जिम्मेदार सिर्फ हम होते  है और  हमें  अपनी जिम्मेदारियां कबूल  करनी होगी कुछ लोग ऐसे भी होते है जो किसी गलती के लिए खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराते है अपनी गलतियों को स्वीकार करना होगा और गलतियो से सीखना होगा

जो लोग नकारात्मक विचार के होते है वो अपनी असफलताओ के लिए अक्सर अपने माँ बाप और जीवनसाथी ,शिक्षक या अपनी आर्थिक स्थितियों और सरकार  को दोषी ठहराते है अब हमें पुराने विचारो से आगे बढ़कर आज़ाद होना है हमें अपने  सपने की तस्वीर बना कर आगे बढ़ना है हमें सच्चाई ईमादारी और अच्छाई  से जुडी चीजों के बारे में सोचना है इससे से हमारी सोच सकरात्मक हो जाएगी

सकरात्मक सोच   में अन्नत शक्ति होती है और मंजिल पाने की शुरुवात सकरात्मक विचार से होती है



चलिए जानते  है  की कैसे सकारत्मक विचार हम विकसित कर सकते है

आगे बढ़ना हो तो पढ़े ये किताबे 


सकारात्मक सोच कैसे बनाये ( जाने 7 तरीके )


सकारात्मक सोच   बनाने  के  लिए मैं आपको  7 तरीके बताऊंगा  जिससे आप अपनी जिंदगी में परिवर्तन ला सकते है
sakaratmak soch kaise banaye,postove thinking kaise  devlop kare

#1  अच्छाई  के बारे में सोचे



सकारात्मक सोच विकसित  करने के लिए अच्छाइयों के बारे में सोचे और  अच्छाइयों  को खोजे किसी भी इंसान के बुरे पहलू  पे विचार न करके उसके  अच्छे पहलु पर विचार करे हमारे आस पास का मौहाल हमें इस कदर बदल देता है की हम उसके  अच्छे पहलु पे विचार न करके उसके  बुरे पहलु पर विचार करने लगते है और गलतिया निकालने  के आदि हो जाते है और हम उसकी खूबियों को अनदेखा करने लगते है


 #2 हर काम फ़ौरन करने की आदत डालो


हम  सभी जिंदगी   में  कभी न कभी टाल मटोल करते  है टाल मटोल की आदत की वजह से हमारा नजरिया नकारात्मक बन जाता है किसी  को करने से अधिक  थकान  उस काम  को न करने के लिए की जाने वाली  टालमटोल  की वजह से होती  है कोई काम  पूरा कर लेते है खुशहाली आती है और हौसला बुलंद होता है जब की आधा अधूरा काम हमारे हिम्मत को ख़त्म कर देता है जैसे एक टैंक में छेद टैंक को खाली कर देता  है

यदि हमें सकारात्मक नज़रिया और कायम रखना चाहते है हमें आज में जीने और हर काम को तुरंत करने की आदत डाले

also read सफलता प्राप्त कैसे करे


 सकारात्मक सोच ही सफलता की शुरुवात है 

#3  अहसान मानने  का नजरिया विकसित करे


आप अपनी दिक्कतों के बारे में न सोचकर अपनी सहूलियतों के बारे में सोचे अपनी इर्द गिर्द अच्छाईयो को महसूस करने के लिए वक्त निकाले
अपनी दिक्कतों के बजाय अपनी सहूलियतों पर गौर करे इसका ये मतलब नहीं की हमें आत्मसंतुष्ट हो जाना चाहिए अहसान मंद नजरिये का मतलब आत्म संतुष्टि नहीं है

आइये एक कहानी से इस बात को समझते है

एक डॉक्टर को शराबियो के एक समूह को सम्बोधित करने के लिए बुलाया गया उन्होंने शराबियो के सामने एक नमूना पेश किया जिससे उन्हें यह एहसास हो सके की शराब सेहत के लिए हानिकारक है इसके लिए उन्होंने दो कांच के बर्तन लिए एक में साफ़ पानी भरा और दूसरे में शराब भरी उसने साफ़ पानी में एक केचुआ डाला वह आसानी से तैरता हुआ ऊपर आ गया फिर उन्होंने उस केचुए को शराब के बर्तन में डाला केचुए के सबके आँखों के सामने टुकड़े टुकड़े हो गए
वह यह साबित  करना चाहते थे की शरीर के अंदर भी शराब का यही असर होता है नमूना पेश करने के बाद उन्होंने एक शराबी से पूछा इससे उन्हें क्या सीख मिली तब शराबी ने कहा शराब पीने से हमारे पेट के कीड़े मर जायेगे क्या ये कहानी से हमें ये सन्देश मिलता है बिलकुल नहीं हम वह नहीं सुनते जो हमें सुनाया जाता है बल्कि हम वह सुनते है जो हम सुनना चाहते है इस चीज में हमें गौर करना होगा

एक प्रेरणा दायक कहानी संघर्ष की

#4 जो काम जरूरी है उसे करने कई आदत डाले


जिंदगी में कुछ काम ऐसे होते  जिन्हे हम पसंद करे या न करे पर वे हमें करने पड़ते है जैसा की एक माँ अपने बच्चे का देखभाल हर हालत में करटी है यह कोई जरूरी नहीं की हमें इससे ख़ुशी मिले बल्कि इससे हमें तकलीफ भी मिल सकती है लेकिन हमें ऐसे कामो को पसंद करना सीखना चाहिए ऐसा करने से नमुमकिम मुकाम भी हासिल किया जा सकता है

#5 लगातार सीखते रहिए


क्या हम जो स्कूल या कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करते है वो हमारे लिए पर्याप्त  होती है सही मायने में नहीं हमें कॉलेज से बौद्धिक शिक्षा मिलती है जब की नैतिक शिक्षा कॉलेज में देना नहीं जरुरी समझा जाता है बौद्धिक शिक्षा हमारे दिमाग पर असर डालती है जबकि नैतिक शिक्षा मन को  प्रभावित करती है अगर अपने दफ्तर  घर और समाज में लोगो का चरित्र निर्माण करना चाहते है टी हमें नैतिक साक्षा की आवश्यकता होगी  हमें अक्षर शिक्षा की ज्यादा जरूरत नहीं है बल्कि चरित्र बनाने की शिक्षा की ज्यादा जरूरत है नैतिक शिक्षा प्राप्त करने वाला व्यक्ति अच्छी शिक्षा प्राप्त करने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकता है

इसका मतलब है की कॉलेज से हमें सम्पूर्ण ज्ञान नहीं मिलता है इसके लिए हमें लगातार सीखते रहना चाहिए अपने नैतिक और बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाना चाहिए

#6 अच्छे स्वाभिमान का निर्माण करे


स्वाभिमान का अर्थ होता है की हम अपने बारे में क्या महसूस करते है जब हम अपने बारे में अच्छा महसूस करते है तो हम अच्छा  है घर और दफ्तर में हमारे रिश्ते बेहतर हो जाते है और दुनिया हमें अच्छी लगने लगती है इसका कारण  क्या हो सकता है इसका कारण  है की हमारे भावनाओ और व्यवहार में सीधा रिश्ता होता है हम किसी भी चीज के बारे में जैसा महसूस करते है वैसा उसके प्रति व्यवहार भी करते है

#7 नकारात्मक असर से बचे


आज कल  के युवक के व्यवहार मीडिया से बहुत जयादा प्रभवित होते है मीडिया से हम कभी कभी गलत   व्यवहार ग्रहण कर लेते है
 जैसे  कोई गली गैलोज़ वाली फिल्म देखने के बाद हम मुख से गाली निकलने लगत है या फिर हम वैसे एक्टिंग करने का प्रयास करने लगते है
ये सब हमारे व्यवहार को बहुत प्रभावित करते है और हमारे भीतर नकारात्मक विचारो पैदा करते है

नकारात्मक विचारो से  बचना  सिर्फ हमारी जिम्मेदारी है

इस  पोस्ट में हमने जाना कैसे सकारात्मक सोच विकसित  कर  सकते   है  अगले पोस्ट में आपको  और   किसके  बारे में जानना है हमें  कमेंट करके  जरूर बताये



Saturday, January 19, 2019

life me success hone ke tarike in hindi

सफलता हासिल करने वाले लोग व्यर्थ विचारो में उलझकर अपना कीमती वक्त नष्ट नहीं करते है वे रचनात्मक  तरीके से सोचते है क्योकि उन्हें मालूम है उनके सोचने का तरीका ही उनकी कामयाबी तय करता है

वास्तव में सफलता की शुरुवात आपके सोच से ही होती ऊपर लिखी लाइन को किसी महापुरुष ने कहा है यदि आप अपने नकारात्मक विचार पर काबू  कर सिर्फ सफलता के बारे में सोचेंगे तो सफलता की राह बहुत ही आसान हो जाएगी तो चलिए life me success hone ke tarike in hindi को जान लेते है


सफलता क्या है 


यदि आप सफल होना चाहते है तो आप उन कामो की आदत डालिये जिनको सफल लोग नहीं करना चाहते है
सफलता के बारे में गौर से सोचे तो सफलता कोई रहस्य नहीं है बल्कि यह बुनियादी वसूलो को लगातार अमल में लाने का नतीजा है और असफलता बिलकुल इसका उल्टा है असफलता कुछ गलतियों को लगातार दोहराने का नतीजा है




life me success hone  ke tarike




मुझे यकीन था तुम जरूर आओगे

संघर्ष की एक प्रेरणा दायक कहानी



इच्छा 

सफलता  शुरुवात तो इच्छा  से ही होती सफलता का आधार ही इच्छा है नेपोलियन हिल ने कहा है इंसान का दिमाग जिन चीजों को सोचता है जिन चीज़ो  पर विश्वाश करता है उन्हें भी हासिल भी कर सकता है इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए सफलता की  तीव्र इच्छा  जरूरी है जिस प्रकार से आग की छोटी लपटे अधिक गर्मी नहीं दे सकती उसी प्रकार से मंद इच्छा बड़ी सफलता नहीं

 वचनबद्धता 

 सफलता प्राप्त करने के लिए  वचनबद्धता जरूरी है
जैसे जीत के लिए और हार के  खेलने में बहुत फर्क होता है जब हम ये सोचकर खेलते है की हमें जीतना है तो हम पुरे उत्साह और वचनबद्ध  होकर खेलते है और जब हमें न हारने के लिए खेलता है तब हमारे भीतर वो उत्साह नहीं रहता है  और हमारे खेल में उसका असर  है
क्योकि हम नाकामयाबी को टालने के लिए खेल रहे है जो विजेता होते है वो जीत  वचन बद्ध  होते है और खुद को उस हिसाब से ढाल लेते है

जीत के लिए खेलने  के लिए प्रेरणा होती है बल्कि हार से बचने के लिए खेलने में हताशा छुपी होती है

जिम्मेदार होना 


सफलता प्राप्त करने वाले हर एक व्यक्ति के अंदर जिम्मेदारी पन  छुपी रहती है क्योकि जो लोग जिम्मेदार होते है वो  गलतियों को स्वीकार करते है और उनसे सीखते है जो  अपने गलतियों को स्वीकार नहीं करते और और न ही गलतियों से सीखते है उनसे सफलता भी कोशो दूर ही रहती है जिम्मेदार व्यक्ति मुसीबतो में अपना धैर्य नहीं खोते है और और मुसीबतो को झेलकर सफलता प्राप्त ही कर लेते है



कड़ी मेहनत  सफलता है मूल रहस्य 


जितने भी  सफल इंसान है इस धरती पर सबकी सफलता का एक ही रहस्य है वो है कड़ी मेहनत

एक सच्ची घटना है 9 साल के लड़के को एक खतरनाक बीमारी हो गयी  बीमारी  की वजह से उसके पैर  बहुत कमजोर हो गए थे जिसकी वजह से वह चल नहीं पा रहा था अत  उसे अपने दोनों पैरो में सुई लगवाना पड़ता था घर वालो की आर्थिक हालात बिगड़ती जा रही थी उन्हें लग रहा था की अब ये नहीं बचेगा लेकिन उस छोटे से बच्चे ने कभी अपनी कमजोरी को खुद पर हावी नहीं होने दिया उसे फुटबाल  खेलने का बहुत शौक  था जब भी कोई खिलाड़ी से छूटकर फुटबाल उसके पास आता तो खिलाड़ियों को उस बच्चे से बाल लेने में 15 -15  मिनट लग जाते  बड़ा होकर यही खिलाडी  विश्व का सबसे महानतम खिलाडी बना लियॉन मेसी

जब एक बार लीओन मेसी  से इंटरव्यू में पूछा गया आप रातो रात इतने बड़े सुपरस्टार बन गए तब उन्होंने कहा था इस एक रात के लिए पिछले 11 सालो से मैं रातो दिन प्रैक्टिस कह रहा था

सफलता और कड़ी मेहनत एक ही सिक्के के पहलू  है इनको कभी अलग नहीं किया जा सकता है जहा मेहनत है वह सफलता है


                                 
5 sflta prapt karne ke tarike,safal kaise ho ,how to become succesfullin life

चरित्र 


इंसान का स्वभाव कुछ इस प्रकार से होता है की अपनी उपलब्धियों के क्षणों में वह लापरवाह होने लगता है कामयाब होने के साथ साथ आपको काफी आत्म अनुशासन की आवश्यकता होती  और संयम बनाते हुए विनर्मता का परिचय देना होता है ये इंसान की अच्छी चरित्र को दर्शाती है

सफलता हासिल करने से मुश्किल काम है उसको संभालना कुछ लोग सफलता तो प्राप्त कर लेते है पर ज्यादा समय तक उसको संभाल के रख नहीं पाते है
इसलिए योग्यता और चरित्र दोनों को एक सिक्के का पहलु माना जाता है योग्यता आपकी सफलता दिलाती है और चरित्र उसको बनाये रखने में आपकी मदद करती है

हमारे चरित्र का निर्माण बचपन से शुरू हो जाता है और मरने तक हमारे साथ चलता है जिस प्रकार से बगीचे को नष्ट होने से बचाने  के लिए बागवान को जंगली  घासो की निराई करनी पड़ती है उसी प्रकार से हमें भी अपनी कमियों को दूर करके अच्छे चरित्र का निर्माण करना चाहिए


                                                     share this article on twitter



सकरात्मक सोच बनाये रखे 


सफलता के प्राप्त करने के सफर में कभी भी नकरात्मक भावना हावी ने होने दे क्योकि सफलता की शुरुवात सोच से होती है  यदि आपको अपना लक्ष्य कठिन लगने लगा है तो भी अपना प्रयास  न छोड़े के सकरात्मक विचार के साथ अपने बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे लक्ष्यों में तोड़े और एक एक लक्ष्य को  प्राप्त करने का प्रयास करने एक समय ऐसा जरुआ आएगा जब आप अपनी सफलता के साथ होंगे

life me success hone ke tarike in hindi aapko ydi achci lgi to yes likhr nhi  no likhr

ye bhi pdhe

lalchi kisaan ki kahani


Monday, January 14, 2019

मुझे यकीन था तुम जरूर आओगे

                                 मुझे यकीन था तुम जरूर आओगे

बचपन के दो दोस्त थे हैरी और बिल  जो स्कूल कॉलेज यहां  तक की फौज  में एक साथ भर्ती हुए  एक बार युद्ध छिड़  गया और दोनों मित्र एक ही यूनिट  (ग्रुप ) थे  फिर एक रात उन पर हमला हुआ चारो तरफ से उनके ऊपर गोलियां बरस  रही थी  तभी अँधेरे में से एक आवाज़ आयी हैरी इधर आओ और मेरी मदद करो

हैरी ने अपने बचपन के मित्र की   आवाज़ फ़ौरन पहचान ली फिर उसने अपने कैप्टन  पूछा क्या  मै  वहा  जा सकता हूँ   कैप्टन  ने कहा मैं तुम्हे  वहां  जाने की इजाजत नहीं दे सकता , 
मेरे पास पहले से ही आदमी कम  है  मैं एक और आदमी नहीं  खोना चाहता हूँ साथ ही बिल के आवाज़ से ऐसा लगता है की वह अब बचेगा नहीं 
tum jaroor aaoge
mujhe yakeen tha tum jaroor aaoge


"हैरी चुप   रहा  | फिर आवाज आयी आओ हैरी मेरी मदद करो  हैरी चुप बैठा रहा क्योकि कैप्टेन  ने उसको इजाजत नहीं दी थी |  वही आवाज़ हैरी को बार सुनाई दे रही थी 

फिर हैरी अपने आप को ज्यादा देर तक रोक नहीं सका फिर उसने अपने कैप्टेन  से कहा की हैरी मेरे बचपन की मित्र है मुझे अब जाना ही होगा 

कैप्टेन  ने बेमन से उसे जाने की इजाजत  दे दी  बिल अँधेरे में रेंगता हुआ आगे बढ़ा और बिल को खींचकर गड्डे  में ले आया उन लोगो ने पाया की बिल मर चूका था अब कैप्टेन  नाराज होकर हैरी के ऊपर चिल्लाया वह तो मर गया है अब तुम भी मर जाते और मैं अपना एक और आदमी खो बैठता बैठता तुमने वहा  जाकर गलती की 

तब हैरी ने कहा मैंने जो भी किया था  न  वह ठीक किया था जब मैं बिल के पास पंहुचा  तब वह जिन्दा था और उसके आखिरी शब्द  थे  "हैरी , मुझे यकीन था तुम जरूर आओगे "

Sunday, January 13, 2019

अपराध को कैसे रोके


आजकल देश में अपराध का बहुत तेजी से बाद रहा कही मर्डर की घटना और कही बलात्कार की घटनाये  चारो ओर  सुनाई देती है अपराध को कैसे ख़त्म कर किया जा सकता ये कहानी खुद अपराधी बता रहा है 


एक आदमी को सजा देते समय पूछा गया क्या उसे कुछ कहना है जी हूजूर मेहरबानी करके आप मेरे माँ बाप को भी  सजा दीजिये तब जज आश्चर्य में पड़

और उन्होंने पूछा क्यों तब आदमी ने उत्तर दिया जब मैं छोटा बच्चा था तब मैंने स्कूल में पेंसिल चुराई मेरे माँ बाप ने यह बात जानने  के बाद भी कुछ नहीं कहा

तितली की संघर्ष की कहानी

फिर उसके बाद मैंने एक पेन चुराई उन्होने जान बूझकर ये बात नजर अंदाज कर दी उसके बाद मैंने अपने पड़ोसियों के घर से चीजे चुराता रहा और ऐसा करते करते मुझे चोरी की आदत पद गयी मेरी बात को

 ये सभी बाते मालुम थी पर उन्होंने मुझे कभी भी कुछ नहीं कहा इसलिए मेरे साथ उन्हें भील जेल जाना चाहिए

शायद वह आदमी  कह रहा था ऐसा करने से वह अपने अपराध से बरी नहीं होता पर यदि माँ बाप अपने बच्चो के ऊपर थोड़ा समय दे तो युवाओ से गलत कामो को लगभग 95% तक काम किया जा सकता है

लालची किसान की कहानी

Sunday, January 6, 2019

greedy farmer short story

लालची किसान की कहानी 


एक बार एक लालची किसान से कहा गया वो जितनी जमीन पे चलेगा वह जमीन उसकी हो जाएगी शर्त इस बात की की सूरज डूबने से पहले उसे वापस आना होगा ज्यादा से ज्यादा जमीन पाने के लिए वह सूरज निकलने के पहले ही निकल पड़ा


वह बहुत ही तेजी के साथ चल रहा था ताकि वह अधिक से अधिक सम्प्पति
प्राप्त कर सके बहुत थकने के बाद भी वह रुका नहीं और चलता चला गया क्योकि दौलत कमाने का यह मौका वह छोड़ना नहीं चाहता था जब दिन ढलने वाला था तब उसे शर्त की याद आयी  की उसे घर वापस भी पहुंचना है

वह बहुत ज्यादा घर से दूर निकल आया था अब वह वापस लौटने लगे ज्यो ज्यो सूरज डूबने का वक्त नजदीक आ रहा था वैसे वैसे वह तेजी से दौड़  रहा था फिर वह अपनी बर्दाश्त  से अधिक तेजी से दौड़ने  लगा सूरज डूबते डूबते वह अपनी जगह पहुंच तो गया


पर उसका दम वही पे ही निकल गया और वह मर गया और फिर उसको दफना दिया गया उसे दफ़न करने के लिए सिर्फ जमीन के एक टुकड़े की जरुरत पड़ी इस कहानी में एक सबक छिपा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता किसान आमिर था की गरीब कोई भी लालची इंसान का यही हाल होता है