add this

Saturday, May 12, 2018

operating system kya kaam karta hai:concepts and examples

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे operating system के बारे में कि इस समय पुरे दुनिया में कितने operating system मौजूद है चलो  पहले ये जान लेते है operating system क्या होते  है 


What is an operating system?

operating system एक ऐसा सॉफ्टवेर होता है  जो   कंप्यूटर को चलाता है  यह कंप्यूटर की मेमोरी को मैनेज करता है  और यह जितने भी  hardware और software होते है वह इनको कंट्रोल करता है operating system की मदद से आप बहुत ही आसानी से  से बात (communicate) कर सकते है बिना कंप्यूटर की भाषा जाने जैसे 


windows operating system को अधिकतर हम  प्रयोग करते है यह हमारे कंप्यूटर के सभी पार्ट को मैनेज करता है इसकी  मदद से कंप्यूटर से हम अपनी भाषा में बात कर लेते है और ये समझ जाता है मुझे उम्मीद है आपको operating system के बारे में पता चल गया होगा 



job of operating system

अभी ऊपर वाली लाइन में बताया की operating system आपके कंप्यूटर के hard ware और software को मैनेज करता है बहुत से लोग operating system प्रयोग करते है जो उनके कंप्यूटर के साथ आता है पर आप उसको अपग्रेड कर सकते हो या फिर बदल कर कोई भी नया operating system अपने कंप्यूटर में install कर सकते है
जैसे आपने जब अपना pc ख़रीदा होगा तो उसमे windos 7 इंस्टाल होगा आप चाहे तो बदलकर नया version windows 10 install कर सकते है 

इस समय तीन सबसे common operating system है 

 Microsoft Windows, Mac OS X, and Linux. ये सबसे पोपुलर operating system है 

जो आज के मॉडर्न कंप्यूटर होते है  graphical user interface based होते है जिसे हम gooeyया gui कहकर बुलाते है 
जैसे हम माउस से किसी फोल्डर पर क्लिक करते है तो फोल्डर खुल जाता है या सर्च आप्शन पे क्लिक करते है तो  कोई भी चीज सर्च होने लगती है इस प्रकार के system को gui कहते है 

अलग अलग operating system के gui अलग अलग होते है यदि आप windows का यूज़ करते है और आपको यदि linux operating system दे दिया जाय तो  आप उसे आसानी से चला नही पाएंगे क्योकि उसका gui थोड़ा अलग होगा जो मॉडर्न  operating system है उनको इस प्रकार से तैयार किया गया है की वो यूज़ करने में आसान हो पर उनका जो बेसिक concept रहता है वह same रहता है 

operating system,graphical interface

windows operating system
operating system,windows10

windows operating system 1980 में तैयार किया गया था अब तक market में बहुत से माइक्रोसॉफ्ट के windows के version आ चुके है 
लेकिन कुछ version जो सबसे पोपुलर है वो है Windows 10 (released in 2015), Windows 8 (2012), Windows 7 (2009), and Windows Vista (2007). windows operating system को पोपुलर बनाने के लिए कई कंप्यूटर में पहले से ही लोड कर दिया जाता है पर अब भी market में और operating system है 
Mac OS X



mac os x operating system apple कंपनी द्वारा तैयार किया गया था यह apple के कंप्यूटर में पहले से install करके आते है कुछ हाल ही में apple के operating system लांच हुए है जैसे  El Capitan (released in 2015), Yosemite (2014), Mavericks (2013), MountainLion (2012)और  and Lion (2011
शोध के अनुसार 10% से भी कम लोग mac operating system प्रयोग करते है बाकी सब windows करते है क्योकि apple operating system की प्राइस बहुत ज्यादा है windows उनको बहुत ही सस्ते में मिल जाता है
Linux

linux operating system एक open source operating system है पुरे संसार में इसको कोई भी डाउनलोड करके यूज़ कर सकता है और यह बिलकुल मुफ्त है 
इसके बहुत से अलग अलग version है जिसको आप यूज़  कर सकते हो पुरे विश्व में linux के यूजर 2 % से भी कम है बहुत से लोग इसको इस लिए चलाते है इसको कस्टमाइज करना आसान होता है 


internet कैसे काम करता है यहाँ पढ़े

top 5 best android apps 2018




No comments:

Post a Comment