add this

Tuesday, May 8, 2018

mba full form (mba के बारे में पूरी जानकारी )

mba full form (mba के बारे में पूरी जानकारी )

mba full form,why mba is most popular master degree 

आजकल पढाई में competition बहुत हो गया है और नौकरी पाना बहुत मुश्किल नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास स्किल्स होना बहुत जरूरी हो गया है 
क्योकि अब किताबी ज्ञान का जमाना बहुत दूर चला गया और जमाना बदल रहा है यदि हमको जीवन में कुछ करना है तो अपनी स्किल्स को devlop करना होगा

आजकल mba में युवाओ में बहुत ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है और सही बात है क्रेज तो होना चाहिए mba  कोर्स ही इतना बड़िया है क्योकि कोर्स कम्पलीट होने के बाद आपको 100% जॉब मिल जाती है . 


why mba is better than other master degree course ?mba और master डिग्री से ज्यादा अच्छा क्यों है 


 यदि आप ने बैचलर डिग्री पूरी कर ली है और आप ने अभी तक जॉब नही पाई है और आप कोई पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है तो आपके लिए mba कोर्स बेस्ट रहेगा और mba कोर्स की खास बात यह है की यदि आप ने कोई अच्छे कॉलेज से mba किया है तो आपको जॉब मिलनी तय है यही बात है की इंडिया में युवाओ को अब इंजीनियरिंग से ज्यादा mba कोर्स कि और खिचाव हो रहा है  आज के इस पोस्ट में मै आपको mba के बारे में पूरी जानकारी देना वाला हूँ. 





mba full form 

mba का पूरा नाम (full form) Master of Business Administration है.यह एक master degree course  है जिसमे आपको बिज़नेस,मार्केटिंग,फाइनेंस,ह्यूमन रिसोर्स के बारे में पढाया जाता है.mba दो साल का कोर्स होता है आप अपने रूचि के अनुसार अलग अलग प्रकार के कोर्स में प्रवेश ले सकते है. इंडिया में यदि आप mba करना चाहते है उसके लिए आपको पुरे भारत में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा cat से गुजरना पड़ता है और आपके रैंक के अनुसार आपको कॉलेज में एडमिशन 
मिलता है.




कौन कौन कर सकता है mba 


हर वो कैंडिडेट जिसने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है वह mba के लिए अप्लाई कर सकता है.  बहुत से लोग कहते है की जिसने इंजीनियरिंग की है वही mba कर सकता है तो ऐसा बिलकुल नही है आप किसी भी फील्ड से हो आपने आर्ट लिया हो या साइंस लिया हो आप mba कर सकते हो. 

mba कोर्स उन लोगो के लिए तो बहुत जरूरी है जिनके पास अपना खुद का 
बिज़नेस है या फिर उन्हें बाद में बिज़नेस करना है क्योकि इस कोर्स में वह सब सिखाया जाता ही की आप कैसे अपने बिज़नेस को एक नये मुकाम तक पहुचा सकते हो और बहुत कुछ कर सकते हो अपने कंपनी के लिए . mba full form में ही बिज़नेस शब्द जुड़ा है इससे आसानी से यह पता चल जाता है  की यह बिज़नेस से जुड़ा कोर्स है 




mba के लिए प्रवेश परीक्षा और योग्यता 



यदि आपको mba करना है तो आपके पास बारहवी और ग्रेजुएशन दोनों की मार्कशीट होनी चाहिए यानी आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री तो होनी ही चाहिए साथ ही के साथ आपको ग्रेजुएशन में कम से कम से कम 50%( प्रतिशत) मार्क्स होने चाहिए तभी आप mba के लिए होने वाली अलग-2 परीक्षाओ के form को भर पायेंगे. हमारे देश में विभिन्न mba के लिए परिक्षाए होती है पर इनमे से cat मुख्य है.

cat एग्जाम को पास करने के बाद आपको भारत के टॉप आईआईएम कॉलेज में आपके रैंक के अनुसार एडमिशन मिलता है. कुछ univesity में आप बारहवी के बाद सीधे mba कोर्स में एडमिशन ले सकते पर aapke इसके लिए (bba+mba) पांच साल वाले प्रोग्राम में एडमिशन लेना पड़ेगा ऐसा सब यूनिवर्सिटी में नही है बस कुछ ही यूनिवर्सिटी में आप इस प्रकार का कोर्स कर सकते है. 


mba और सभी master डिग्री से पोपुलर क्यों है ?

mba में कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध है जैसे की marketing,banking, finance आप अपनी रूचि के अनुसार आपको जिस क्षेत्र में रूचि है आप उस mba के कोर्स में प्रवेश ले सकते है .हम आपको को mba फील्ड से जुड़े कुछ कोर्स नीचे दे रहे है आप अपने हिसाब से अपना क्षेत्र देख सकते है 
o Marketing
o Accounting
o Finance
o Information Technology
o Human Resources
o Supply Chain Management
o Operations management
o International Business
o Rural Management
o Agri-Business management
o Health care management


iit jee तैयारी एक साल में kaise करे यहा पढ़े


हमारे देश में mba college


Indian Institute of Management Ahmedabad (IIM Ahmedabad)
IIM Bangalore: Indian Institute of Management Bangalore
Indian Institute of Management Calcutta (IIM Calcutta)
Indian Institute of Management Lucknow (IIM Lucknow)
Indian Institute of Management Kozhikode (IIM Kozhikode)
Indian Institute of Technology, Delhi (IITD)
Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT Kharagpur)
Indian Institute of Technology, Roorkee IITR
Xavier School of Management, Jamshedpur
Indian Institute of Management Indore (IIM Indore) 



 mba  के प्रवेश परीक्षा के शुल्क  बारे में 

प्रवेश परीक्षा की शुल्क  जानकारी आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ले सकते है फिरभी मै आपको को कुछ एंट्रेंस एग्जाम की फीस डिटेल शेयर कर देता हूँ. 

Aim-mat की फीस 1200 रूपये है 
cat exams की फीस 1600 रूपये है 
c-mat exam की फीस 1600 रूपये है


mba ( master degree) के पाठ्क्रम की फीस (mba fees structure) 


mba के पाठ्यक्रम की फीस अलग अलग है जैसे मैआपको कुछ कॉलेज की फीस बता देता हूँ 

  • iim ahmedabad फीस – 21 लाख
  • iim कलकत्ता फीस -       19 लाख
  • iim बंगलौर          -         19 लाख
  • sp jain मुंबई फीस –      16.5 लाख
  • iim kozhikode फीस -    11लाख


तो दोस्तों ये थे कुछ टॉप mba कॉलेज के फीस mba कॉलेज में आपको लोन बहुत आसानी से मिल जाता है यदि आपके कॉलेज की रैंकिंग बहुत अच्छी है. तो आपको 
100% तक लोन मिल जाता है
mba के बाद हर विद्यार्थी चाहता की उसको अच्छी से अच्छी जॉब मिले और उसका प्लेसमेंट एक अच्छी जगह हो तो जॉब आपके नॉलेज और स्किल के उपर depend करती है यदि आपने ने हर वह हर स्किल है जो आपको कॉलेज में पढाया गया और आपने बहुत ही अच्छे कॉलेज जैसे की आईआईएम से mba किया है तो निश्चित तौर पर आपका प्लेसमेंट बहुत ही हाई सैलरी पर होता है 

मै आपको कुछ पांच नौकरी के बारे बता रहा हूँ जो आप mba के बाद प्राप्त कर सकते है.

It manager  Financial manager  Financial advisor Hr manager Management analyst



तो आपको इस पोस्ट में mba full form तथा यह भी पता हो गया हो गा की mba master degree कोर्स है








No comments:

Post a Comment