add this

Sunday, January 6, 2019

greedy farmer short story

लालची किसान की कहानी 


एक बार एक लालची किसान से कहा गया वो जितनी जमीन पे चलेगा वह जमीन उसकी हो जाएगी शर्त इस बात की की सूरज डूबने से पहले उसे वापस आना होगा ज्यादा से ज्यादा जमीन पाने के लिए वह सूरज निकलने के पहले ही निकल पड़ा


वह बहुत ही तेजी के साथ चल रहा था ताकि वह अधिक से अधिक सम्प्पति
प्राप्त कर सके बहुत थकने के बाद भी वह रुका नहीं और चलता चला गया क्योकि दौलत कमाने का यह मौका वह छोड़ना नहीं चाहता था जब दिन ढलने वाला था तब उसे शर्त की याद आयी  की उसे घर वापस भी पहुंचना है

वह बहुत ज्यादा घर से दूर निकल आया था अब वह वापस लौटने लगे ज्यो ज्यो सूरज डूबने का वक्त नजदीक आ रहा था वैसे वैसे वह तेजी से दौड़  रहा था फिर वह अपनी बर्दाश्त  से अधिक तेजी से दौड़ने  लगा सूरज डूबते डूबते वह अपनी जगह पहुंच तो गया


पर उसका दम वही पे ही निकल गया और वह मर गया और फिर उसको दफना दिया गया उसे दफ़न करने के लिए सिर्फ जमीन के एक टुकड़े की जरुरत पड़ी इस कहानी में एक सबक छिपा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता किसान आमिर था की गरीब कोई भी लालची इंसान का यही हाल होता है

No comments:

Post a Comment