add this

Thursday, February 14, 2019

real life inspirational short stories in hindi

इस पोस्ट में मैंने जीवन में बदलाव तथा सोचने का नजरिया बदलने के लिए  real life inspirational short stories in hindi पेश की है जीवन में बदलाव के बीज जरूर बोने  में जरूर सफल होनी


एक साल का लड़का अपने पापा के साथ ट्रैन पर बैठा था अचानक वह खिड़की के बाहर देखकर जोर से चिल्लाया पापा देखो सारे पेड़ पीछे भाग रहे है

उसके पापा ने उसे प्यार से देखा और मुस्करा दिए  बगल की सीट पर जो लोग बैठे थे उन्हें एक जवान लड़के का ये व्यव्हार बड़ा अजीब लगाउनमे से एक से रहा नहीं गया उसने उस लड़के के पापा से पूछा आपका बेटा  मानसिक रूप से कमजोर है क्या आप  इसे अच्छे डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाते है

उस लड़के के पापा ने जवाब दिया अभी इसे  मुंबई श्याम नेत्रालय से दिखा कर ही ला रहा हूँ  वहा इसकी आँखों का  ओप्रशन हुआ है और इसकी आँख कीरौशनी २० साल के बाद वापस आयी है

जो बचपन में एक चोट लगने से चली गयी थी आज वो पूरी दुनिया को फिर से देख सकता है  किसी को भी देखकर हमेंबिना जाने कमेंट नहीं करना चाहिए पहले उसे जानो हो सकता है तुम्हारे आँखों के सामने पड़ा पर्दा हट  जाए  और तुम्हे सच्चाई का पता चल जाए और  तुम आश्चर्य में पड़  जाओ

life changing stories in hindi
inspirational story in hindi language

 2 real life inspirational short stories in hindi 




एक व्यक्ति को रस्ते में एक यमराज मिल गए वो व्यक्ति उन्हें पहचान नहीं सका यमराज ने पीने के लिए पानी माँगा उस व्यक्ति ने उन्हें पानी पिलाया पानी पीनेके बाद यमराज ने बताया की वे उसका प्राण लेने आये है

 लेकिन तुमने मेरी प्यास बुझायी है इसलिए अपनी किस्मत बदलने का एक मौका देता हूँ यह कहकरयमराज ने उसे एक डायरी देकर कहा तुम्हारे पास पांच मिनट का समय है

 इस डायरी में तुम जो लिखोगे वो सच होगा ध्यान रहे लेकिन केवल ५ मिनट तक उस व्यक्ति ने डायरी खोला तो उसने देखा उस पर लिखा  था उसका पडोसी करोड़ पति बनने वाला है उसकी लाटरी निकलने वाली है उसने वह लिख दिया

ी उसकी लाटरी न निकले अगले पृष्ठ जब उसने पलटा तो देखा लिखा था उसका दोस्त चुनाव जीतकर मंत्री बनने वाला है उसने वह लिख दिया की उसका दोस्त मंत्री  न बने इसी तरह वह पेज पलटता गया और अंत में उसे अपना पेज दिखाई दिया जैसे उसने उस पर कुछ लिखने के लिए कलम उठाया तब से यमराज ने

उसके हाथो से कलम ले लिया   यमराज ने कहा अब कुछ नहीं हो सकता तुमने अपना पूरा समय दुसरो का बुरा करने में निकाल दिया और अपना जीवन खतरे

में डाल  दिया  अत  तुम्हारा अंत निश्चित है यह सुनकर आदमी बहुत पछताया लेकिन समय निकल चूका था

यदि ईश्वर  ने आपको को सोचने की शक्ति प्रदान की है तो कभी किसी का बुरा मत सोचो न करो दुसरो का भला करना वाला सदा सुखी रहता है और ईश्वर

 की कृपा सदा उस व्यक्ति पर बनी रहती है

ये real life inspirational short stories in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये 

No comments:

Post a Comment