add this

Monday, May 28, 2018

cloud computing kya hai aur uske kya benefit hai

इस पोस्ट में मै आपको cloud computing के बारे में बताऊंगा और इसके benefit के बारे में भी बताऊंगा तो सबसे पहला प्रश्न है

what is क्लाउड कंप्यूटिंग


क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऑनलाइन स्टोरेज है जैसे  हम अपना समान स्टोर रूम में रखते है

 वैसे है हम अपने data और जरूरी फाइल भी ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है और इसे किसी भी डिवाइस में एक्सेस कर सकते है

data online store करने की प्रक्रिया को क्लाउड कंप्यूटिंग कहते है 
 उदहारण

जैसे मैंने अपनी कोई भी जरूरी फाइल लैपटॉप से ऑनलाइन स्टोर कर दी उसके बाद में कही घुमने चला गया और मुझे उस फाइल की जरूरत पड़ी तो मैंने उसे ऑनलाइन स्टोर किया था अब उसे किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल फ़ोन या टेबलेट में देख सकता हूँ यही प्रक्रिया क्लाउड कंप्यूटिंग होती है
cloud computing


benefit  of cloud computing

कम लागत इसमें बहुत ही कम पैसे लगते है और आप इसे मुफ्त में शुरू कर सकते है कई कंपनी जैसे गूगल खुद ही आपको गूगल ड्राइव में 15gb तक ऑनलाइन स्टोरेज मुफ्त में देती है 

आपकी जरूरत के हिसाब से कंपनी आपको data स्पीड पप्रोवाइड करती हैआपकी जैसी जरुरत हो  आप वैसे ही डाउनलोड और अपलोड स्पीड ले सकते है 

विश्वसनीयता क्योकि बहुत सी बड़ी और नामी कम्पनी इसे प्रोवाइड कराती है जैसे  amazon,dropbox,google तो आपका data तो सुरक्षित रहेगा इसकी चिंता करने की जरूरत नही 

कैपेसिटी  सबसे बड़ी बात आप इसमें जितनी आप की data स्टोरेज की जरुरत होता है आप  उतना ले सकते है और जरूरत पड़ने पर कंपनी से खरीद सकते है 


क्लाउड कंप्यूटिंग  के जरिये हम पर्यावरण से कार्बन का उत्सर्जन रोक रहे है क्यों की हम कागज उपयोग नही कर रहे है जिससे पर्यावरण को बहुत ज्यादा लाभ हो रहा है

क्या आप जानते   है ?

बड़ी बड़ी कंपनी जैसे फेसबुक वो अपना खुद का data सेंटर रखती है जैसे फेसबुक के पास खुद का डाटा सेंटर है facebook data center जहा पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में data स्टोर किया जाता है तभी तो हम सब इतने सारे वीडियोस देखते रहते है फेसबुक पे ये भी एक प्रकार का cloud computing ही  है तभी तो आप फेसबुक एप्लीकेशन कही पे एक्सेस कर सकते है  facebook के पास data बहुत ज्यादा रहता है इसलिए वे खुद का data सेंटर खोल लेती है





No comments:

Post a Comment