add this

Saturday, January 5, 2019

संघर्ष की एक प्रेरणा दायक कहानी

titli ka sangharsh

एक बार एक जीव विज्ञानं के अध्यापक छात्रों को पढ़ा रहे थे की कैसे कैटरपिलर तितली में बदल जाती है उन्होंने छात्रों को कहा देखो अभी कुछ समय बाद 


ये जो कैटरपिलर है ये तितली में बदल जाएगी उन्होंने छात्रों से कहा  भी इस कैटरपिलर की मदद नहीं करेगा यह कहकर अध्यापक वह से चले गए तितली कैटरपिलर से निकलने के लिए संघर्ष कर रही थी वहा पे खड़े एक लड़के को यह देखा नहीं गया और 

उसने कैटरपिलर से निकलने के लिए तितली की मदद कर दी थोड़ी देर बाद हुआ ये की तितली मर गयी छात्र ने ये बात जाकर अध्यापक को बताई तब 


अध्यापक ने कहा की अगर तितली को कैटरपिलर से निकलने में तुम मदद नहीं करते तो तो तितली को उससे निकलने में संघर्ष करना पड़ता जिससे उसके पंख मजबूत हो जाते पारा तुमने उसकी मदद करके उसको संघर्ष करने का मौका नहीं दिया जिससे वह थोड़ी समय के बाद मर गयी 


यही बात को हमें अपने जीवन में भी अमल करना चाहिए और कभी भी संघर्ष करने से घबराना नहीं चाहिए क्योकि संघर्ष से ही लड़कर आदमी महान बनता है है  तो कैसी लगी आपको ये कहानी हमें कमेंट कर के जरूर बताये 

No comments:

Post a Comment